September 28, 2024

आखिर किसके सह पर भू माफियाओं के हौसले हैं बुलंद?

0

अगर बात करें भू माफियाओं की तो भू माफिया आपको हर एक गली चौराहे में देखने को मिलेंगे भू माफिया भी कुछ अपने तरीके से काम करते हैं और कुछ अपने तरीके से और कुछ तो ऐसे हैं जमीन बेचने के बाद दादागिरी में उतर कर ग्राहकों से बात करते हैं , अगर देखा जाए तो  माफियाओं द्वारा कॉलोनाइजेशन के नियमों को नजरअंदाज करते हुए जमीन की प्लाटिंग कर बेच रहे हैं और मोटी रकम कमा रहे हैं अभी हाल ही में एक मामला कोतवाली के सामने देखने को मिला जहां पर प्रॉपर्टी डीलर एक महिला को खुल्ला धमकी देते हुए नजर आया डीलर का कहना था कि जहां जाना है वहां जाओ मेरा कुछ नहीं हो सकता मैं काम करूंगा तो अपने हिसाब से करूंगा हालांकि मामले को कोतवाली पुलिस द्वारा आपसी समझौता कराकर महिला को आश्वासन दिया गया है।  

पर सवाल यह उठता है कि कोतवाली के सामने क्या यह चर्चा करना उचित है कि मेरा कुछ नहीं हो सकता इसमें यह साबित होता है कि इस भू माफिया के ऊपर कहीं ना कहीं किसी का संरक्षण है हालांकि अभी  जांच के बाद ही असलियत सामने आएगी और ज्यादा जानने के लिए कोतवाली कैमरा के फुटेज मैं अगर देखा जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो सकता, मामला कोतवाली क्षेत्र एफसीआई गोदाम के   बगल के जमीन में प्लाटिंग का है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *