शेयर बाजार फिर डांवाडोल: सेंसेक्स 60000 के नीचे, निफ्टी में भी गिरावट
नई दिल्ली
Share Market: शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही, हालांकि बाद में आई अस्थिरता से दोनों सूचकांकों ने शुरुआती लाभ गंवा दिया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 139.34 अंक चढ़कर 60,244.84 अंक पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 39.35 अंक बढ़कर 17,935.05 अंक पर था। बाद में दोनों सूचकांकों में अस्थिरता आई और उन्होंने शुरुआती लाभ गंवा दिया। सेंसेक्स 350 अंक की गिरावट के साथ 59754 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी 98 अंक टूटकर 17,796 अंक पर था।
Opening Bell: अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर रही। लेकिन थोड़ी देर बाद ही सका असर दिखने लगा। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 134 अंकों की मजबूती के साथ 60239 और निफ्टी 32 अंकों के फायदे के साथ 17906 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में ग्रासिम, कोल इंडिया, टाइटन, नेस्ले और एचसीएल टेक जैसे स्टॉक्स थे। वहीं एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, बीपीसीएल और हिन्डाल्को जैसे स्टॉक टॉप लूजर की लिस्ट में थे।
बता दें आज बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22 अंकों की गिरावट के साथ 60134 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बढ़त के साथ 17920 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
बुधवार का हाल
अमेरिका में महंगाई में कमी की उम्मीद के सहारे डाऊ जोन्स में 268.91 अंकों की बढ़त के साथ 33973 के स्तर पर बंद हुआ। वही, नैस्डैक में 1.76 फीसद यानी 189 अंकों की बढ़त रही। इसके अलावा S&P 500 में 1.28 फीसद की मजबूती के साथ 3969 के स्तर पर बंद हुआ। आज भारत में भी CPI डेटा जारी किया जाएगा।
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बुधवार को लगभग स्थिर बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोर रुख से बाजार स्थिर रहा।
सेंसेक्स 9.98 अंक की मामूली गिरावट के साथ 60,105.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 309.7 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.45 अंक गिरावट के साथ 17,895.70 अंक पर बंद हुआ।