November 25, 2024

पाकिस्तान में प्याज निकाल रहा लोगों के आंसू तो भारत में दे रहा सुकून, देखें दोनों देशों में क्या है आटा, तेल,

0

  नई दिल्ली 
पाकिस्तान में भले ही प्याज लोगों को महंगाई के आंसू निकाल रहा हो, लेकिन भारत में पिछले एक साल से इसके तेवर नरम हैं। पाकिस्तान में पिछले एक साल में प्याज की कीमत 36.7 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220.4 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जबकि, भारत में इस दौरान सस्ती होकर 35.22 रुपये से 27.19 रुपये पर आग गई है।

भारत में सरसों तेल सस्ता हुआ तो पाकिस्तान में पहुंच से बाहर

पाकिस्तान में एक साल में नमक का दाम 32.9 रुपये प्रति किलो से 49.1 रुपये प्रति किलो हो गया है तो भारत में 18.59 रुपये से थोड़ा महंगा होकर 21.31 रुपये पर पहुंचा है। सरसों के तेल की बात करें तो पीएसबी के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में दाम 374.6 रुपये प्रति लीटर से उछलकर 532.5 रुपये हो गई है तो भारत में सरसों तेल 184.05 रुपये से घटकर 168.05 रुपये पर आ गया है। वहीं, अगर दूध की बात करें तो पाकिस्तान में दूध की कीमत 114.8 रुपये प्रति लीटर की जगह 149.7 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है, जबकि भारत में महंगा होने के बावजूद 50.65 से औसतन 55.95 रुपये तक ही पहुंच पाया है।

पूरी दुनिया की तरह दोनों देशों में गेहूं भाव बढ़ा

अगर गेंहू की बात करें तो पूरी दुनिया की तरह दोनों देशों में इसका भाव बढ़ा है।  भारत में गेहूं की कीमत 28.17 रुपये से एक साल में 32.51 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। पाकिस्तान में इस अवधि में आटा 150 रुपये किलो पर पहुंचा है तो भारत में 31.63 रुपये से 37.30 रुपये पर है। पाकिस्तान स्टेटिस्टिक्स ब्यूरो द्वारा साझा किए गए महंगाई के ये आंकड़े जहां पाकिस्तान के लोगों की दुर्दशा की कहानी बयां कर रहे हैं तो भारत के उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़े भारतीयों को तुलनात्मक रूप से सुकून। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *