केएल राहुल पर बरसे पूर्व कप्तान, चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा को दी ये सलाह
नई दिल्ली
भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल का परफॉर्मेंस पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में रहा है। राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, मगर उनकी परफॉर्मेंस में निरंतरता नहीं देखने को मिल रही है। इस वजह से भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने उनकी क्लास लगाई है। उन्होंने कहा है कि राहुल के मामले में प्रदर्शन में निरंतरता समस्या है लेकिन मुझे लगता है कि कोच मौजूद हैं जिन्हें उसकी खामियों को सुधारना चाहिए। इसी के साथ पूर्व कप्तान ने मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें कम से कम एक या दो प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए और बताना चाहिए कि मौजूदा भारतीय टीम के लिए आगे का रास्ता क्या है।
अजहरूद्दीन ने पीटीआई से कहा, ''मुझे लगता है कि राहुल के मामले में प्रदर्शन में निरंतरता समस्या है लेकिन मुझे लगता है कि कोच मौजूद हैं जिन्हें उसकी खामियों को सुधारना चाहिए। मेरे नजरिए से वह अच्छा खिलाड़ी है लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। मुझे लगता है कि राहुल कई तरीकों से आउट हो रहा है। मुख्य रूप से अच्छी गेंदें उन्हें आउट नहीं कर रही हैं। खराब शॉट चयन समस्या पैदा कर रहा है।''
भारतीय चयनकर्ताओं ने पिछले कुछ समय में काफी आलोचनाओं का सामना किया है और अजहर चाहेंगे कि उनके पूर्व साथी और चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा कुछ खिलाड़ियों को लेकर स्थिति स्पष्ट करें ताकि कोई संदेह नहीं हो। उन्होंने कहा,''निश्चित रूप से, चेतन को कम से कम एक या दो प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए और बताना चाहिए कि मौजूदा भारतीय टीम के लिए आगे का रास्ता क्या है।''
अजहरूद्दीन का मानना है कि सभी सीनियर खिलाड़ी समय निकालें और घरेलू क्रिकेट खेलें। पहले वनडे में सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार विराट कोहली ने अच्छी पारियां खेली और अजहरूद्दीन को लगता है कि साल के अंत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में ये दोनों भारत के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।
उन्होंने कहा, ''दोनों बहुत अच्छे और स्तरीय खिलाड़ी हैं और उन्होंने अतीत में भी अच्छा प्रदर्शन किया है जैसा कि रिकॉर्ड भी कहता है। मुझे विश्वास है कि कोहली और रोहित विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। एकदिवसीय प्रारूप में हमेशा उनके प्रदर्शन में निरंतरता रही है।''
उन्होंने कहा, ''हार्दिक एक कप्तान के रूप में अच्छे दिख रहा है और ऐसा लगता है कि वह टीम को साथ लेकर आगे बढ़ सकता है लेकिन उन्हें अपनी पीठ के बारे में सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि वह इसके कारण लंबे समय तक बाहर रहा है। भारत को हरफनमौला हार्दिक की जरूरत होगी और हम चोटों का जोखिम नहीं उठा सकते। हार्दिक के पास एक युवा टीम है और यही आगे बढ़ने का रास्ता है। विजयी संयोजन बनाने के लिए आगामी टी20 श्रृंखला में मजबूत समन्वय की आवश्यकता होगी।''