क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा फैसला,अफगानिस्तान से नहीं खेलेगा वनडे सीरीज
कैनबरा
इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाली वनडे सीरीज अब नहीं होगी. ऐसा ऑस्ट्रेलिया के इस सीरीज से हाथ पीछे खींच लेने के बाद हुआ है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ऑस्ट्रेलिया ये कठोर कदम उठाया क्यों? तो उसकी वजह है तालिबानी फरमान. वो आदेश जो अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को लेकर जारी किया है.
अफगानिस्तान में जारी हुए तालिबानी फरमान के मुताबिक वहां महिलाओं और लड़कियों की आजादी पर पाबंदियां लगा दी गई है. यही चीज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नागवार गुजरी है, जो लगातार दुनिया भर में खेलों में महिलाओं को बढ़ावा देने पर जोर देता रहा है. ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज खेलने से मना करने के पीछ ये बड़ी वजह है.
मार्च 2023 में होनी थी 3 मैचों की वनडे सीरीज
मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी. ये सीरीज UAE में आयोजित होनी थी. लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई सरकार और अपने स्टेकहोल्डर से सलाह मशविरा करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की इस सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया है.
तालिबानी फरमान के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का एक्शन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में खास तौर पर तालिबान में महिलाओं और लड़कियों पर लगे प्रतिबंध का जिक्र किया. उसने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसी चीजों का विरोध करता है और करता रहेगा. हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार के आभारी हैं जिन्होंने हमारे इस फैसले में अपनी सहमति जताई और हमें सपोर्ट किया.
बता दें कि ICC के फुल मेंबर में शामिल अफगानिस्तान इकलौता ऐसा देश है, जहां महिला क्रिकेट टीम नहीं है. इसके अलावा वो ICC के फुल मेंबर में शामिल पहला देश होगा जहां कि महिला टीम शनिवार से शुरू हो रहे महिलाओं के अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलता नहीं दिखेगा.