पुराने अंदाज में दिखे त्रिपुरा CM, की 10 साल के लड़के की डेंटल सर्जरी
अगरतला
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लगभग सात महीने बाद डॉ. माणिक साहा ने बुधवार को त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज (TMC) अस्पताल में एक 10 वर्षीय लड़के की ओरल सिस्टिक घाव की सर्जरी की। साहा ने सुबह 9 बजे अस्पताल में प्रवेश लिया और 10 वर्षीय अक्षित घोष की सर्जरी की।
सर्जरी के दौरान साहा की सहायता डॉ. अमित लाल गोस्वामी, डॉ. पूजा देबनाथ, डॉ. रुद्र प्रसाद चक्रवर्ती, डॉ. स्मिता पॉल, डॉ. कंचन दास, डॉ. बैशाली साहा, डेंटल सर्जरी और मैक्सिला फेशियल सर्जरी विभाग की डॉ. शर्मिष्ठा बनिक सेन ने की।
पॉलिटिकल करियर से पहले साहा ने टीएमसी अस्पताल में दंत चिकित्सक के रूप में काम किया है और दंत शल्य चिकित्सा विभाग का भी नेतृत्व किया है। आधे घंटे की सर्जरी के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "लंबे अंतराल के बाद मैंने सर्जरी की, लेकिन इसमें कोई कठिनाई नहीं हुई।"
बताते चलें कि साहा ने पटना के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज प्रोग्राम पूरा किया और बाद में लखनऊ के किंग जॉर्जेस मेडिकल कॉलेज से ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी की है।