बालाजी बिल्डर्स का संचालक गिरफ्तार
दुर्ग
पुलिस ने बालाजी बिल्डर्स के संचालक को ठगी के मामले गिरफ्तार किया है। वह लोगों को जमीन और मकान लेने के लिए लुभावने आफर देता था। इसके बाद नियम व शर्तों को पूरा न करके उनके साथ धोखाधड़ी करता था। सुपेला पुलिस के मुताबिक उतई निवासी ओमेश्वरी साहू और बोहारडीह पाटन निवासी रूपेश कुमार साहू ने बालाजी बिल्डर्स के मालिक जुगल किशोर तिवारी के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी मुलाकात जमीन खरीदने के सिलसिले में मकान नंबर 303 स्ट्रीट 10 मॉडल टाउन निवासी जुगल किशोर तिवारी से हुई थी। उसने उन्हें कई लुभावने आॅफर दिए और लाखों रुपए एडवांश लेकर जमीन देने का आश्वासन दिया था।
इसके बाद उसने तय समय में न जमीन दी और न ही उनके रुपए लौटाए। संपर्क करने पर वह बार-बार उन्हें टाल मटोल करके घुमाता रहा। उसने ओमेश्वरी साहू से 5 लाख रुपए और रूपेश साहू से 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। समय पर पैसा और जमीन दोनों न देने पर उन्होंने परेशान होकर पीड़ितों ने उसके खिलाफ सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद जुगल किशोर तिवारी फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी तलाश की और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी इसी तरह लुभावने आॅफर देकर लोगों से ठगी करता है। उसके खिलाफ इससे पहले भी धोखाधड़ी के दो प्रकरण दर्ज हैं।