September 29, 2024

शासन की नियमों को किया जा रहा दरकिनार, फिर कैसे होगा ग्रामो का विकास

0

पेसा एक्ट का नहीं किया जा रहा है परिपालन

पंचायत की भारी लापरवाही
मंडला

प्रदेश के मुखिया यशश्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के सख्त निर्देश होने के वावजूद भी ग्रामो मे नही हो रहा मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का पालन शासन से आदिवासियों के लिए प्राप्त विशेष कानून पेसा एक्ट सरकार द्वारा लागू तो  कर दिया गया है परंतु जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी इसका परिपालन करने से अभी भी दूर नजर आ रहे हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजा मामला ग्राम पंचायत मगरधा का  है  जहा पर दिनाँक 10/01/23 दिन मंगलवार को  पैसा एक्ट  तहत  विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे लोगो की उपस्थिति कम पायी गई
सचिव से इस विषय मे ग्राम की उपसरपंच महोदया ममता  मरावी  जी द्वारा  पूछा भी गया और उनके द्वारा नाराजगी जताई गई किन्तु उन्होंने इस विषय  मे चुप्पी साधते नजर आये
वही ग्राम के अन्य लोगो से पूछा गया तो उन्होंने बताया की हम  तो मनरेगा के काम मे जंगल गये थे हमे कोई ग्रामसभा की जानकारी क्यू नही दिये।

ग्राम के मेंबरो की उपस्थिति क्यू नही है करके समाजसेवी गणेश चंदेल जी ने पूछा तो बताया गया मेम्बर मनरेगा के काम की देखरेख करने गये हैं

प्रश्न यहां सचिव सरपंच पर  यह खड़ा होता है की यदि ग्रामसभा आयोजन करवाना हि था  तो मनरेगा काम की छुट्टी करवानी थी

या फिर ग्राम सभा का आयोजन काम के  छुट्टी  के दिन ही करवानी थी

शासन द्वारा जिन आदिवासियों के  उन्मूलीकरण तथा विकास लिए  पैसा एक्ट बनाया गया है वह मनरेगा के काम करते नजर आ रहे। जो की सचिव सरपंच की भारी लापरवाही को दर्शाता है।
ग्रामवासियो मे भारी नाराजगी व्याप्त है तथा ग्राम के लोगो  ने फिर से ग्राम सभा आयोजन की मांग की , और बात नही मानी गयी तो आगे कार्रवाही करने को भी कहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *