November 29, 2024

नागपुर NH पर विस्‍फोटक सामग्री से भरा कंटेनर पलटा, चालक घायल

0

बैतूल
 बैतूल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर मिलानपुर टोल प्लाजा के पास विस्फोटक सामग्री (इको पाउडर) से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक घायल हो गया और कंटेनर में भरे विस्फोटक सामग्री के बक्से बाहर गिर गए। सूचना मिलते ही बैतूल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। एहतियात के तौर पर कंटेनर के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। हादसा गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुआ।

बैतूलबाजार थाना प्रभारी एआर खान ने बताया कि कंटेनर क्रमांक एमएच 40बीएल 2083 में नागपुर की सोलर कंपनी से 600 पेटी विस्फोटक सामग्री इको पाउडर भरकर चालक प्रमोद दहिकर गुजरात के भाव नगर जा रहा था। बारूद के मिश्रण में इस पाउडर का इस्‍तेमाल होता है। रात करीब 2.30 बजे मिलानपुर टोल प्लाजा के पास कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। थाना प्रभारी खान ने बताया कि खतरे की कोई बात नही है, क्योंकि इको पाउडर के साथ अन्य सामग्री मिलाकर ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटक, डेटोनेटर तैयार किए जाते हैं। बाक्स में भी इको पाउडर गीला रखा जाता है। कंटेनर के साथ एक अन्य वाहन भी सुरक्षा के लिए चल रहा था। कंटेनर पलटने की सूचना नागपुर की कंपनी को दे दी गई थी और नागपुर से टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। विस्फोटक सामग्री के बाक्स को टीम के द्वारा दूसरे कंटेनर में सुरक्षित रखकर भावनगर ले जाया जाएगा। इस हादसे में कंटेनर चालक को चोट आई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल घटनास्‍थल पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *