November 30, 2024

वर्ल्ड वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता मस्कट में, छत्तीसगढ़ के 11 खिलाड़ी करेंगे भागीदारी

0

रायपुर

इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन के तत्वावधान में ओमान टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा मस्कट में 15 से 21 जनवरी 2023 तक वर्ल्ड वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2023 आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता दो वर्षों में एक बार आयोजित की जाती है। उक्त प्रतियोगिता में एकल, डबल्स एवं मिक्सड डबल्स के विभिन्न आयु वर्गों में मुकाबले खेले जायेंगे। पूरे वर्ल्ड से पुरुष एवं महिला वर्ग में लगभग 70 देशों के कुल 1182 खिलाड़ी भागीदारी करेंगे जिसमें छत्तीसगढ़ से पुरुष एवं महिला वर्ग में कुल 11 खिलाड़ी खेलेंगे। उक्त प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के वेटरन खिलाडि?ों को रायपुर उत्तर विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन श्री कुलदीप जुनेजा, शरद शुक्ला, प्रदीप जोशी तथा सभी पदाधिकारियो ने शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के वेटरन खिलाड़ी कल, 14 जनवरी को मस्कट, ओमान के लिए रवाना होंगे। उपरोक्त जानकारी विनय बैसवाड़े ने दी।

पुरुष (आयु वर्ग 45) – विनय बैसवाड़े, प्रेमराज जाचक
पुरुष (आयु वर्ग 50) – विनय केजरीवाल
पुरुष (आयु वर्ग 55) – अरविंद कुमार शर्मा, गिरिराज बागड़ी, सुरेश शादीजा, डा. अनिल सुधाकर कोटस्थाने
पुरुष (आयु वर्ग 65) – प्रदीप जनवदे
महिला (आयु वर्ग 55) – सुश्री रेणुका सुब्बा      
महिला (आयु वर्ग 60) – सुश्री गीता पंडित
महिला (आयु वर्ग 65) – सुश्री ईरा पंत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *