September 24, 2024

शंकराचार्य के धर्मसभा में विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री होंगे शामिल

0

जगदलपुर

गोवर्धन पीठ पुरी के पीथाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के आगामी 6 फरवरी 2023 को बस्तर मे मां दंतेश्वरी की पावन धरा मे आगमन हो रहा है। जगदलपुर में 6 से 8 फरवरी 2023 तक शंकराचार्य के तीन दिवसीय प्रवास और धार्मिक आयोजन मे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, छग मुछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद 7 फरवरी 2023 को स्थानीय लालबाग मैदान में आयोजित धर्मसभा मे सम्मलित होने की सहमति दी है। जबकि 6 फरवरी 2023 की शाम 5 बजे शंकराचार्य के नगरागमन मे स्वागत करने छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी, उद्योग व बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, समेत संसदीय सचिव रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, व अन्य जनप्रतिनिधि,पूर्व जनरतिनिधि सम्मलित होने की सहमती दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *