September 24, 2024

नारायणपुर में शहीद मूलचंद कंवर कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं लाइब्रेरी का उदघाटन

0

नारायणपुर

पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के नेतृत्व में जिले में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बुनियादी पुलिसिंग एवं कल्याणकारी कार्यों पर भी कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के द्वारा रक्षित केंद्र, नारायणपुर में क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं बच्चों के शिक्षण एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए शहीद मूलचंद कंवर कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। उक्त लाइब्रेरी में प्रतियोगिता, साहित्य, मनोरंजन, महापुरुषों की जीवनी से संबंधित साहित्य , हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त नि:शुल्क कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाएगी। साथ ही कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का शुभारंभ रक्षित केंद्र से संदेश-रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

उक्त संदेश रथ प्रतिदिन शहर के प्रमुख चौक चौराहे, बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर यातायात के संबंध में जन जागरूकता, जिसमें यातायात से संबंधित जानकारी, मोटर यान अधिनियम एवं अन्य कानूनी प्रावधान, क्षेत्र के दुर्घटना एवं दुर्घटना से बचाव आदि का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल अभियान) पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीओपी नारायणपुर लौकेश बंसल, उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर, अनिल कुर्रे, विनय साहू, रक्षित निरीक्षक दीपक साव, सोनू वर्मा, निरीक्षक तोपसिंह नवरंग सहित जिले के पुलिस अधिकारी, जवान, युवा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *