November 25, 2024

पाकिस्तान को एक और धक्का, विदेश में काम करने वाले पाकिस्तानी कम भेज रहे पैसा, 31 महीनों का सबसे निचला स्तर

0

  नई दिल्ली 

दूसरे देशों में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की तरफ से स्वदेश भेजी जाने वाली रकम लगातार घटती जा रही है और दिसंबर में यह सिर्फ दो अरब डॉलर रह गई। यह 31 महीनों का सबसे निचला स्तर है। स्थानीय समाचारपत्र "द डॉन" में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक एसबीपी ने कहा है कि विदेशों से पाकिस्तान भेजी गई राशि दिसंबर 2022 में 2.04 अरब डॉलर रही है जो एक साल पहले की समान अवधि के 2.52 अरब डॉलर की तुलना में 19 प्रतिशत है। 

विदेशों से आने वाले धन की मात्रा नवंबर 2022 में 2.10 अरब डॉलर रही। इस तरह नवंबर की तुलना में दिसंबर में यह राशि तीन प्रतिशत घट गई।  "स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान" (एसबीपी) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के पहले छह महीनों (जुलाई-दिसंबर) में विदेश में कार्यरत पाकिस्तानी नागरिकों ने कुल 14 अरब डॉलर की रकम अपने घर भेजी। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले यह 11 प्रतिशत कम है।

 आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि सऊदी अरब में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों ने दिसंबर में 51.6 करोड़ डॉलर की रकम भेजी जो एक महीने पहले की तुलना में चार प्रतिशत है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 32.9 करोड़ डॉलर की राशि भेजी गई। 

  समाचारपत्र ने कहा है कि लगातार चौथे महीने में विदेशी remittance में गिरावट आने से पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में और भी गिरावट आई है। पाकिस्तान पहले से ही विदेशी मुद्रा की कमी का सामना कर रहा है। इसकी वजह से उसे दूसरे देशों से वित्तीय मदद लेनी पड़ रही है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *