सरफराज खान से चयनकर्ताओं ने किए थे झूठे वादे? टीम में चयन ना होने पर खिलाड़ी ने किया खुलासा
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जब से न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया तब से सरफराज खान चर्चाओं में हैं। सरफराज खान लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं, मगर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका नहीं मिल रहा है। हाल ही में इस खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें बांग्लादेश दौरे पर मौका मिलने की बात कही थी, मगर उन्हें इस दौरे पर सीनियर टीम से नहीं बल्कि भारत ए से खेलने का मौका मिला था। वहीं उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि वह सिलेक्शन कमेटी के चीफ चेतन शर्मा से भी मुलाकात की थी।
बात करते हुए सरफराज ने कहा 'बैंगलोर में रणजी ट्रॉफी के फाइनल के दौरान, जब मैंने शतक बनाया, तो मैं चयनकर्ताओं से मिला। मुझे बताया गया कि "आपको बांग्लादेश में मौका मिलेगा। उसके लिए तैयार रहें।" हाल ही में मैं चेतन शर्मा सर (मुख्य चयनकर्ता) से मिला, जब हम मुंबई के होटल में चेक इन कर रहे थे। उन्होंने मुझे निराश न होने के लिए कहा, और कहा कि मेरा समय आएगा। अच्छी चीजें होने में समय लगता है। आप बहुत करीब हैं। आपको अपना मौका मिलेगा। इसलिए, जब मैंने एक और महत्वपूर्ण पारी खेली, तो मुझे उम्मीदें थीं।'
उन्होंने आगे कहा 'जब टीम की घोषणा हुई और मेरा नाम वहां नहीं था, तो मैं बहुत दुखी था। इस दुनिया में मेरी जगह कोई भी दुखी होता, क्योंकि मुझे चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कल, मैं पूरे दिन उदास था, जब हम गुवाहाटी से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे। मैं सोच रहा था कि यह क्या और क्यों हुआ। मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था।'
सरफराज खान के फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने अभी तक खेले 36 मुकाबलों में 80.47 की अविश्वसनीय औसत के साथ 3380 रन बनाए हैं। सरफराज का बल्ला पिछले कुछ सालों से रेड बॉल क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। 2019/20 सीजन में उन्होंने 154.66 की औसत से 928, वहीं 2021/22 में 122.75 की औसत से उनके बल्ले से 982 रन निकले हैं।