नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला,विमान हादसे की वजह
पोखरा
नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे में किसी यात्री को नहीं बचाया जा सका है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी नेपाली सेना ने इसकी पुष्टि कर दी है। सैन्य प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने कहा, हम दुर्घटनास्थल से किसी को जीवित नहीं बचा सके हैं। इस बीच, दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। इसके डाटा का अध्ययन करने पर हादसे की सही वजह पता चलेगी।
विमान में चालक दल के सदस्य समेत 72 यात्री सवार थे। 68 यात्रियों में चार भारतीय भी थे। इनकी पहचान हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ये उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे।
नेपाल विमान हादसा: हो गई भारतीयों की पहचान
चारों भारतीयों की पहचान विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा के रूप में की गई है। नेपाली सेना ने कहा है कि विमान में लगी आग पर काबू पाने के लिए बेहद मुश्किल आई, क्योंकि दमकल उस खाई तक नहीं पहुंच सकी जहां दुर्घटना हुई थी। सर्च अभियान देर शाम रोक दिया गया। सोमवार सुबह भी ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब किसी के जीवित बचने की उम्मीद नहीं है।