अंडर-19 वूमेन्स विश्व कप मेें भारत की लगातार दूसरी जीत,शैफाली वर्मा ने 230 के स्ट्राइक रेट से ठोकी फिफ्टी
बेनोनी
भारतीय टीम ने महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। ग्रुप डी में टीम इंडिया की भिड़त यूएई से थी। टूर्नामेंट के इस 9वें मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की महिला अंडर-19 टीम ने 3 विकेट पर 219 रन ठोक दिये। जवाब में यूएई अंडर-19 टीम 20 ओवर खेलने के बाद भी सिर्फ 97 रन ही बना सकी। टीम इंडिया को मुकाबले में 122 रनों की बड़ी जीत मिली।
श्वेता और शेफाली का धमाका
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत और शेफाली वर्मा ने एक बार भी विस्फोटक शुरुआत की। पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 68 रन पहुंच गया। शेफाली ने 26 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। 34 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेलने के बाद वह पवेलियन लौटीं। उनकी पारी में 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने करीब 230 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाया। उस समय टीम इंडिया का स्कोर 8.2 ओवर में 111 रन था।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं रिचा घोष ने भी तेजी से रन बनाए। इस बीच श्वेता ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। 29 गेंदों पर 49 रन बनाने के बाद रिचा घोष माहिका गौर का शिकार बनीं। भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 219 रन बनाए। श्वेता 49 गेंद पर 10 चौकों की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रहीं।
यूएई की धीमी बल्लेबाजी
यूएई की कप्तान और सलामी बल्लेबाज तीर्थ सतीश ने 4 गेंदों पर चार चौके जड़े लेकिन 5वीं गेंद पर आउट हो गईं। इसके बाद टीम का रनरेट नीचे आ गया। टीम की कोई भी बल्लेबाज 100 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर पाईं। तीर्थ के साथ पारी की शुरुआथ करने उतरीं लावन्या केनी ने तो 24 रन बनाने के लिए 54 गेंदों का सामना किया। इसमें कोई बाउंड्री नहीं थी। महिका गौर ने 26 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए।
टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन ही बना पाई। बारत के लिए शबमन एमडी, तितास साधु, मन्नत कश्यप और पर्शवी चोपड़ा ने 1-1 विकेट लिये। शेफाली वर्मा को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।