November 27, 2024

वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट को बताया फास्ट फूड, बोले- टेस्ट क्रिकेट है रीयल क्रिकेट

0

 नई दिल्ली 

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने एक बड़ा दावा टी20 क्रिकेट को लेकर किया है। भारत में डेब्यू मैच में पहली पारी में 93 और दूसरी पारी में 107 रन बनाने वाले ग्रीनिज ने भारत के दिग्गज स्पिनरों की तिकड़ी लेग स्पिनर बीएस चंद्रशेकर, ऑफ स्पिनर ईएएस प्रसन्ना और एस वेंकटराघवन का सामना किया था। सोमवार को ग्रीनिज ट्रैफिज जाम के कारण मेंट्री से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पहुंचे। 

भारत की यात्रा पर पूर्व ओपनर इसलिए आए, क्योंकि क्रिकेट के साजोसामान बनाने वाली कंपनी BDM (बी डी महाजन) ने एक इवेंट आयोजित किया था। इसी इवेंट में उनका सम्मान होना था। वे इसी कंपनी के बल्ले से खेले थे। हालांकि, उन्हें अपना दूसरा टेस्ट मैच के बारे में याद नहीं था, जो उन्होंने इसी मैदान पर खेला था। 71 वर्षीय ग्रीनिज इस बात से दुखी है कि उनकी टीम इस समय अच्छा नहीं कर रही है। 

उन्होंने कहा, "इससे मुझे दुख होता था, लेकिन अब मुझे दुख नहीं होता, क्योंकि मैं अब क्रिकेट नहीं देखता। केवल अगर यह टेस्ट क्रिकेट है और केवल अगर यह एक युवा खिलाड़ी के बारे में है, जिसके बारे में मैंने सुना है, तो मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा कि जाकर उस बच्चे को खेलते हुए देखूं और उस खिलाड़ी के बारे में मैं जो महसूस करता हूं, उसके बारे में अपना फैसला कर सकूं।" 
 
T20 क्रिकेट को लेकर उन्होंने कहा, "निजी तौर पर मैं नहीं चाहूंगा कि वनडे क्रिकेट हटा दिया जाए और सिर्फ टी20 खेला जाए। मेरा मानना है कि टी20 दर्शकों का खेल है और यह अब किसी क्रिकेटर का खेल नहीं है। हां, क्रिकेटर खेलते हैं, लेकिन मेरे लिए टी20 फास्ट फूड की तरह है। टेस्ट क्रिकेट असली क्रिकेट है।" मांकडिंग वाले रन आउट को लेकर भी वे असमंजस में नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *