50 हजार लोगो के पुलिस ने सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने पर सालभर में काटे चालान
भोपाल
भोपाल की ट्रैफिक पुलिस ने कमिश्नरी लागू होने के बाद नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर तेज चालानी कार्रवाई की। पुलिस ने इस बार करीब 50 हजार चालान बनाकर एक रिकार्ड बना दिया। यह कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ हुई है, जबकि इसके अलावा काली फिल्म, तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने अलग से शिकंजा कसा है। इनमें हेलमेट न पहनने वाले 39757 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की संख्या करीब 9967 हैं। इन दोनों पर कार्रवाई की संख्या पिछले साल से करीब 15 हजार ज्यादा है। 2021 में यह दोनों कार्रवाई 35 हजार के करीब थी। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
मोबाइल पर बात करने वालों पर भी गिरी गाज
कमिश्नरी की यातायात पुलिस ने हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों के अलावा मोबाइल फोन पर बात करने वालों पर कार्रवाई की है। यह संख्या 2021 में 691 थी, जो इस साल बढ़कर 8442 तक पहुंच गई। इसी तरह से चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चलने वालों को पुलिस ने ढूंढ निकला और उन पर कार्रवाई की। इनकी संख्या 2022 में 2704 तक पहुंची है, जबकि 2021 में 783 थी।
फैक्ट फाइल
कारण वर्ष 2021 वर्ष 2022
बिना हेलमेट 27666 39757
बिना सीट बेल्ट 8000 9967
तीन सवारी पर 686 4672
मोबाइल फोन 691 8442
काली फिल्म 783 2704
तेज गति पर 294 768
नंबर न होना 326 3791
संकेत उल्लंघन 382 6190
पुलिस आयुक्त प्रणाली में नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गई है। इसमें हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वालों पर पिछले साल से अधिक कार्रवाई हुई है। यह मुहिम इस साल भी जारी रहेगी।
– हंसराज सिंह, पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक), भोपाल