कोहरे की मार से धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार, 300 से ज्यादा रद्द, 15 चल रही हैं देरी से
नई दिल्ली
कोहरे के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य पर जाने में इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर खराब मौसम और कोहरे की वजह से आज कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, वहीं कई ट्रेनें आज 8 घंटे की देरी से चल रही हैं। भारतीय रेलवे ने मंगलवार को बुनियादी ढांचे के रखरखाव और सुरक्षा के संबंधी ट्रैक्स पर चल रहे काम की वजह से 300 से अधिक ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया।
रेलवे विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, 17 जनवरी को चलने वाली 78 और ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। ट्रेन यात्रियों को ध्यान रखना चाहिए कि आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से बुक किए गए टिकट ऑटोमेटिक रद्द कर दिए जाएंगे और ग्राहकों के खातों में धनवापसी शुरू कर दी जाएगी।