आतंकियों ने खोले बड़े राज- पाक में बैठे आका ने उत्तराखंड से दिलाए हथियार, ’ड्रॉप डेड मैथड’ से दिया ऑपरेशन को अंजाम
नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े आरोपी नौशाद और जगजीत ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी गूगल मैप के जरिये उत्तराखंड से दिल्ली में हथियार लाए थे। सूत्रों की मानें तो इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने में करीब दो महीने का वक्त लगा। इस दौरान आरोपियों को सीमापार से इनके आका ने सिग्नल ऐप पर निर्देश दिए और गूगल मैप के जरिये हथियार से भरे बैग की लोकेशन भेजी थी। पूरे ऑपरेशन को ’’ड्रॉप डेड मैथड’’ के जरिये गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया, ताकि एजेंसियों को भनक न लगे।
वारदात में 8 लोग शामिल होने का संकेत : स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार, इस वारदात में करीब 8 लोग शामिल हो सकते हैं। इसमें से एक पाकिस्तान तो दूसरा कनाडा में बैठा है, जबकि दो का इस्तमाल हथियार मुहैया कराने और अन्य दो का इस्तेमाल हथियार खास लोकेशन पर रखकर उनकी करेंट लोकेशन भेजने के लिए किया गया। यह खुलासा जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने किया। अधिकारी के मुताबिक, टीम वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने की कोशश कर रही है, ताकि आगे की कड़ी तक पहुंचा जा सके। पूछताछ में आरोपियों ने हथियार उत्तराखंड से लाए जाने की बात कही है। हथियार का बैग उठाने के लिए भेजी गई लाइव लोकेशन समेत अन्य दूसरे साक्ष्यों की जानकारी हासिल करने के लिए मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।