महापौर और पार्षद उम्मीदवारों को घर-घर से वोटर निकालने को कहा
भोपाल
प्रदेश में दूसरे चरण में 13 जुलाई को रीवा, कटनी, मुरैना, रतलाम और देवास नगर निगम में मतदान होना है। इसके साथ ही 209 नगर पालिका और नगर परिषदों में पार्षदों के लिए मतदान होना है। कांग्रेस को उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत इन क्षेत्रों में बढ़ेगा तो उसकी जीत आसान और बढ़ी होगी। इसके चलते प्रदेश कार्यालय से सभी महापौर प्रत्याशी और पार्षद उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। इसके लिए पार्टी पहले से ही अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें, ताकि पार्टी के कार्यकर्ता मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग कर सकें।
इधर कांग्रेस का आरोप है कि भोपाल में एक मंत्री ने पुलिस के साथ जबरदस्ती बूथ में प्रवेश किया है। कई जगहों पर भाजपा के नेताओं ने भी प्रशासन की मदद से बूथों पर जबरन प्रवेश कर मतदान को प्रभावित किया है। कांग्रेस का यह भी आरोप है कि कुछ अफसरों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह चुनाव में काम किया है।