September 30, 2024

अवैध उत्खनन रेत माफियाओं व पुलिस में गठजोड़ खनिज में मची लूट

0

जतारा थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध उत्खनन               
जतारा/ टीकमगढ़

मध्य प्रदेश में भले ही सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव हुआ, टीकमगढ़ जिले से तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी बदल गए परंतु टीकमगढ़ जिले से बालू चोरों का चोरी करना बंद नहीं हुआ है l नदियों को तहस-नहस कर अब पानी होने के कारण नदी के किनारे ही खेतों में रेत माफियाओं ने बड़ी बड़ी सुरंग खोद डाली है l प्रधानमंत्री सड़क योजना से जतारा अनुभाग में बनाई गई 1 दर्जन से अधिक सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई  अवैध रेत के कारोबार में मस्त है l

बुंदेलखंड में टीकमगढ़ जिले में अवैध रेत के लिए जतारा,पलेरा, खरगापुर चर्चित क्षेत्र है, कुछ इसी तरह के हालात जतारा एवं बम्हौरीकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत भी है अवैध रेत के ट्रैक्टरो को दौड़ा रहे हैं, क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर है कि हर 5 से 7 मिनट में अंधी रफ्तार से दौड़ते हुए अवैध रेत के ट्रैक्टर किसी की जान लेकर ही छोड़ेंगे, फिर भी मजाल किसी की जो कार्रवाई हो जाए या अवैध रेत की रफ्तार भी कम हो जाए यदि कोई जागरूक नागरिक इसका विरोध भी करता है तो लोकल के ही ट्रैक्टर होने के कारण ट्रैक्टर वाले को पहले ही खबर लग जाती है कि उक्त व्यक्ति ने मेरी शिकायत की है जिससे फिर आपसी रंजिश भी हो जाती है लेकिन यह अंधी रफ्तार किसकी जान लेकर छोड़ेगी यह भगवान ही जाने लेकिन इतना तो तय है कि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से भाग कर हिस्सेदार बन गए हैं।

इनका कहना
यदि जतारा विधानसभा क्षेत्र के अंदर अवैध रेत का परिवहन और उत्खनन हो रहा है तो मैं इसकी जांच करवाता हूं और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर विधिवत कार्यवाही कराऊंगा।
श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री खनिज साधन श्रम विभाग, मध्यप्रदेश शासन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *