November 30, 2024

समयावधि पत्रो का समय सीमा में किया जाये निराकरणः कलेक्टर

0

गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियो को समय पर पूर्ण करे प्रस्तुत करे प्रतिवेदनः-अरूण परमार
सिंगरौली

कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में लंबित प्रकरणो के प्रगति की विभागवार समीक्षा करने के पश्चात कहा कि अभी भी कई विभागो के द्वारा सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का निर्धारित लक्ष्य के अनुसार निराकरण नही किया गया। उन्होने कहा कि इससे जिले के रैकिंग प्रभावित हो रही है जो अत्यन्त खेदजनक है। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि एक संप्ताह के अंदर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने 50 दिवस, 300 दिवस एवं 500 दिवस की लंबित शिकायतो के निराकरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि समय सीमा में शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने वनाधिकार के लंबित प्रकरणो का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी के गरिमामय आयोजन हेतु जहा जिले के अधिकारियो को अलग अलग जिम्मेदारियो को सौपते हुये निर्देश दिया गया कि विभागीय अधिकारी समय पर सौपी गई जिम्मेदारियो को पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। साथ ही 26 जनवरी की संध्या पर आयोजित होने वाले भारत पर्व के आयोजन को लेकर निर्देश दिया गया कि अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में भारत पर्व का पूरे गरिमा के साथ आयोजन किया जाये। उन्होने धान उपर्जन में किसानो के भुगतान एवं धन परिवहन के कार्य को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

 बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, तहसीलदार रमेश कोल, डा. प्रीति सिकरवार, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री विद्युत आर.पी मिश्रा, उपायुक्त नगर निगम आर.पी वैश्य सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *