टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम बनी नंबर-1,जानिए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का हाल
नईदिल्ली
आईसीसी द्वारा आईसीसी टेस्ट टीम की रैंकिंग में अपडेट हुआ है, भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) नंबर 1 टीम बन गई है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज जीती थी, इसका फायदा टीम को रैंकिंग में भी हुआ है।
ताजा रैंकिंग में 3690 अंकों के साथ भारत पहले नंबर पर काबिज है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 111 अंक है। 106 अंकों के साथ इंग्लैंड तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के 100 अंक है।
टॉप पर पहुंची भारतीय टीम –
आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट रैंक में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है. टीम इंडिया के 115 रेटिंग पॉइंट हैं. जबकि 111 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. 106 अंक के साथ इंग्लैंड तीसरे, 100 पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड चौथे, 85 अंक के साथ साउथ अफ्रीका पांचवें. 79 अंक के साथ वेस्टइंडीज छठे, 77 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान सातवें, 71 अंक के साथ श्रीलंका आठवें, 46 अंक के साथ बांग्लादेश नौवें और 25 रेटिंग अंक के साथ जिम्बाब्वे 10वें स्थान पर है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की बड़ी जीत
रोहित की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की कप्तानी की थी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दोनों मैचों में हराया था। पहला मैच भारत ने 188 रनों और दूसरा टेस्ट 3 विकेट से जीता था। इन दोनों टेस्ट में जीत का फायदा टीम इंडिया को आईसीसी रैंकिंग में हुआ।
दूसरे स्थान पर कैसे पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
एक सवाल ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अंकों में इतनी कटौती कैसे हुई कि वो पहले नंबर से दूसरे पर जा पहुंचा। जबकि ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन इतना बुरा नहीं रहा। वैसे अभी तक आईसीसी के आधिकारिक पेज से ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। आईसीसी की वेबसाइट में भारत के 115 और ऑस्ट्रेलिया के 111 अंक दिखाए जा रहे हैं और भारत को नया नंबर 1 बताया गया है।
ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर खेलेगी 4 टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम फरवरी में भारत दौरे पर आएगी। दोनों के बीच कुल 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 9 फरवरी से शुरू होगा। अंतिम टेस्ट 9 मार्च से खेला जाएगा। टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए ये काफी महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज होगी। अभी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में भारत दूसरे और ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है। सर्वश्रेष्ठ 2 टीमों के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा।