November 27, 2024

HRW ने ICC से की अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पर बैन लगाने की मांग 

0

 नई दिल्ली 

ह्यूमन राइट्स वॉच यानी HRW ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान को ICC की सदस्यता से निलंबित करने का आह्वान किया है, क्योंकि तालिबान शासन ने देश में प्रतिगामी, मानवाधिकार विरोधी नीतियां लागू की हैं। अफगानिस्तान में तालिबान ने बच्चियों, महिलाओं को शिक्षा और खेल में भागीदारी का अधिकार नहीं दिया है। अफगानिस्तान के न्यूजपेपर हस्त-ए-सुब्ह ने ये रिपोर्ट किया है।

HRW ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि यह अनुरोध तालिबान की महिला विरोधी प्रथाओं और नीतियों के बाद किया गया था। HRW की वैश्विक पहल के निदेशक मिंकी वर्डेन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने से अफगानिस्तान का निलंबन तब तक कायम रहना चाहिए, जब तक कि अफगान महिलाएं और लड़कियां एक बार फिर से देश में शिक्षा और खेल में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाती।
 
मार्च में यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन ODI मैचों की सीरीज खेलने से ऑस्ट्रेलिया ने इनकार कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी यही तर्क दिया है कि तालिबान ने अफगानिस्तान में लिंग-आधारित भेदभाव नीतियों को अपनाया है। एचआरडब्ल्यू ने 5 दिसंबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से भी अफगानिस्तान को बैन करने की बात कही थी।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *