राष्ट्रीय कार्यकारिणी में MP विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा
भोपाल
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। इस बैठक में मध्यप्रदेश से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के प्रदेश स्तर के सभी शीर्ष नेता और राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। बैठक में प्रदेश की सभी सीटों पर चुनावी फतह के लिए लिए जाने वाले फैसलों पर चर्चा और पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस मामले में शाम तक निर्णय के संकेत देगा।
चुनावी साल में मध्यप्रदेश बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 200 पार का संकल्प लिया है पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि हमें एक भी सीट नहीं हारना है। इसलिए संगठन और सरकार स्तर पर किए जाने वाले कामों को लेकर इस बैठक में मंथन हो रहा है। बैठक के बाद प्रदेश के संगठनात्मक कामों में तेजी आएगी और जिलों में तथा प्रदेश मुख्यालय पर चुनावी बैठकें तेज होंगी।
बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी रामशंकर कठेरिया, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी कल ही दिल्ली पहुंच गए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल फरवरी में समाप्त होने वाला है। इस बैठक में उनके कार्यकाल बढ़ाने को लेकर भी चर्चा होना तय माना जा रहा है। फरवरी 2020 में उनके कार्यकाल संभालने के बाद सरकार और संगठन स्तर पर भारी फेरबदल हुए हैं। बीजेपी सरकार फिर सत्ता में आई है तो जिला और प्रदेश पदाधिकारियों के कामों में भी बदलाव हुए हैं। ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने के साथ एमपी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल भी बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में स्थिति शाम तक ही साफ हो सकेगी।