बडगाम में दो आतंकी ढेर, हिंदुओं के कत्लेआम में भी थे शामिल; बदला पूरा
बडगाम
जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जानकारी मिली है कि दोनों आतंकी यहां छिपे हुए थे और उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई थी। एडीजी कश्मीर ने बताया कि दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, इन आतंकियों का राजौरी के धांगरी में हिंदुओं के कत्लेआम से भी लिंक बताया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ बडगाम शहर में जिला अदालत परिसर के पास हुई। बडगाम में पुलिस और सेना ने इलाके को घेर लिया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है। बडगाम एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। एडीजी कश्मीर ने बताया कि दोनों आतंकवादी पहले हाल ही में हुई मुठभेड़ से बच गए थे।
क्या हुआ था राजौरी के धांगरी में
सुरक्षा इनपुट मिले हैं कि इन आतंकियों का लिंक राजौरी के धांगरी में 6 हिन्दुओं के कत्लेआम में था। नये साल के मौके पर एक जनवरी को हुए आतंकवादी हमले में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 14 घायल हो गए थे। हमले में घायल हुए एक अन्य शख्स की मौत बाद में अस्पताल में हुई। एक जनवरी को राजौरी के धांगरी गांव में आतंकवादियों ने हिंदू समुदाय के सदस्यों के घरों पर गोलीबारी की थी, जिसमें चार लोग मारे गए थे। अगले दिन उसी गांव में एक आईईडी विस्फोट में दो चचेरी बहनों की जान ले ली। मृतकों में से एक के घर पर आतंकवादियों ने आईईडी बम लगाया था। घायलों में से एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जिससे इस आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 7 हो गई थी।