नगर निगम परिषद की चौथी बैठक पिछली बैठक से भी अधिक होगी हंगामेदार
भोपाल
नगर निगम परिषद की चौथी बैठक पिछली बैठक से अधिक हंगामेदार होने वाली है। 21 जनवरी को यह बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में विंड एंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए लिये जाने वाले 58 करोड़ के लोन की प्लानिंग को जानने के बाद शहर की जनता काफी आक्रोशित है। निगम में कार्यरत कर्मचारी इस बात को लेकर परेशान हैं कि निगम वेतन तो समय पर नहीं दे पा रहा। ऐसे में लोन की किस्त क्या निगम समय पर चुका पाएगा ? उधर नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है कि लोन लेने का कांग्रेस पार्षद दल खुलकर विरोध करेगा। 9 सूत्रीय एजेंडे में जनहित से जुड़ा एक भी प्रस्ताव नहीं है। निगम पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है। ऐसे में लोन लेकर विंड एनर्जी प्लांट डालना क्या सही है।
अभी भी मूलभूत सुविधाओं में पिछड़ा कोलार
आक्रोशित कोलारवासियों का कहना है कि कोलार से एमपी नगर की श्रेणी में संपत्तिकर वसूला जा रहा है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं तक यहां नहीं दी जा रही है। कोलार क्षेत्र में विकास कार्य होने चाहिए।