राजस्थान :41%दुष्कर्म और 47% अत्याचार के मामले बेबुनियाद-DGP मिश्रा
जयपुर
राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस विभाग में घूसखोरी और करप्शन पर रोक संबंधी मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा- समाज के किस क्षेत्र में करप्शन नहीं है, पहले यह बताएं। कौनसा महकमा करप्शन से छूटा है ? जो करप्शन में इन्वॉल्वड हैं, क्या वो समाज से नहीं आते हैं ? अगर एक पुलिसकर्मी है, तो उसके पीछे उसके 10-20 परिजन भी हैं, वो समाज के ही अंग हैं। मीडिया ऐसे कह रही है कि जैसे हमारा समाज पवित्र हो गया है, तो पुलिस भी पवित्र क्यों नहीं है? अगर ये गारंटी दें कि समाज पूरी तरह करप्शन विहीन हो गया है, तो हम कह सकते हैं कि पुलिस भी करप्शन विहीन हो गई है। अगर समाज में बुराई होगी या समाज में करप्शन है, तो पुलिस भी समाज का अंग है।
सबसे ज्यादा पुलिस विभाग में होता है डिपार्टमेंटल एक्शन
डीजीपी मिश्रा ने कहा- हमारा रेस्पॉन्स करप्शन में बहुत कठोर रहता है। एसीबी पुलिस का ही एक अंग है। एसीबी का एक्शन होता है, जो आप देखते हैं। पुलिस के पास एसीबी का पावर नहीं है, इसलिए हम एसीबी वाली कार्रवाई नहीं करते हैं। हमारा डिसिप्लीनरी एक्शन होता है, उसमें कहीं कोई रियायत नहीं होती है। हमारा बड़ा कठोर रूप रहता है, जो आपके सामने है। सबसे ज्यादा डिपार्टमेंटल एक्शन होता है, तो पुलिस डिपार्टमेंट में होता है।