मोहम्मद सिराज ने ICC ODI Rankings में मारी 15 पायदानों की छलांग, विराट कोहली को भी हुआ जबरदस्त फायदा
नई दिल्ली
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले काफी समय से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अलग तरह के गेंदबाज नजर आए हैं। वे पावरप्ले में सामने वाली टीमों के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम कर रहे हैं, जबकि बीच के ओवरों के अलावा डेथ ओवर्स में भी वे विकेट निकाल रहे हैं। यही कारण है कि वे ICC ODI Rankings में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बनने के करीब हैं।
मंगलवार की देर रात जारी आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने 15 पायदानों की छलांग लगाई है। वे श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले 18वें पायदान पर विराजमान थे, लेकिन तीन मैचों में 9 विकेट निकालकर उन्होंने टॉप 3 में जगह बना ली है। वे अब दुनिया के नंबर तीन गेंदबाज हैं और नंबर वन गेंदबाज बनने से कुछ ही मैच दूर हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आज यानी 18 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो वे नंबर वन गेंदबाज बन सकते हैं। इस समय ट्रेंट बोल्ट 730 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि जोश हेजलवुड के खाते में 727 अंक हैं। सिराज ने 685 रेटिंग प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं। वे तीसरे पायदान पर हैं।
वहीं, विराट कोहली ने फिर से टॉप 4 में जगह बना ली है। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मुकाबलों में शतक जड़े थे। इसी के दम पर वे चार पायदानों की छलांग लगाकर 8वें से सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे क्विंटन डिकॉक (759), रासी वैन डर डुसें (766) और बाबर आजम (887) हैं। विराट के खाते में 750 अंक हैं।