November 24, 2024

‘चुनाव आते हैं तो BJP सेना पर करवाती है हमला’, बिहार के सहकारिता मंत्री Surendra Yadav के बिगड़े बोल 

0

बिहार 
राम चरित्र मानस पर चल रहा विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आरजेडी नेता और सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव (Surendra Prasad Yadav) ने अपने दिए बयान से फिर विवाद खड़ा कर दिया है। सुरेंद्र प्रसाद यादव के बयान से बिहार (Bihar) की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। दरअसल, सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, 'BJP चुनाव जीतने के लिए सेना पर हमले करवाती है।' यादव के इस बयान पर BJP ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। आजेडी नेता और बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव से मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा था कि BJP लगातार दावा कर रही है कि 2024 में लोकसभा चुनाव हम रिकॉर्ड मतों से जीतेगें। इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, '2024 में सूपड़ा साफ हो जाएगा बीजेपी का। मैं बीजेपी की चुनौती स्वीकार करता हूं।' इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा उनसे पूछ गया कि बीजेपी को लेकर कोई आशंका है क्या? क्या कोई बड़ा खेल होगा?

'बीजेपी में जब चुनाव आता है तो ज्यादा से ज्यादा आर्मी पर हमला करती है। इस बार तो लगता है किसी कंट्री पर हमला करेगी।' सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के इस बयान के बाद बिहारी की सियासत गरमा गई और बीजेपी ने मंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, 'बीजेपी सेना पर हमला नहीं कराती है। भारतीय सेना तो आतंकियों को मारती है।' उन्होंने आगे कहा कि, 'हम लोग तो आतंकवादियों को संरक्षण देने वाली पार्टी नहीं हैं। ये सब राजद का काम है, जो अपराधियों और आतंकियों को संरक्षण देने का काम करती है।' उन्होंने कहा कि आपके जैसा चरित्रवान लोग इस तरह के बयान देते हैं। कम से कम सेना को तो बख्श दीजिए। राष्ट्र को तो आप लोग नहीं बख्श रहे हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *