November 27, 2024

शुभमन गिल ने रचा इतिहास, 200 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

0

हैदराबाद
 भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। गिल ने पारी के 49वें ओवर में लोकी फर्ग्युसन की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़कर 145 गेंद में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। गिल 149 गेंद में 208 रन बनाकर आउट हुए। गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा(तीन), वीरेंद्र सहवाग और ईशान किशन ये कारनामा कर चुके हैं।

अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 28 गेंदों में ठोक डाले 130 रन

अपनी पारी में 130 रन उन्होंने 28 गेंदों में सिर्फ बाउंड्री- के जरिए ही बनाए। वह भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।

एक वनडे में 200 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा (3 बार), वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, ईशान किशन दोहरा शतक जड़ चुके हैं। इस बीच वह दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने ईशान किशन और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। गिल ने 23 साल, 132 दिन में ये कारनामा किया, जबकि ईशान ने 24 साल, 145 दिन और रोहित ने 26 साल, 186 दिन में ये कारनाम किया था।

शुभमन गिल बने नंबर-1
भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने बल्लेबाज अब गिल ही हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट और धवन के नाम दर्ज था। इन दोनों ने ही 24-24 पारियों में यह कारनामा किया था, जबकि गिल ने अपनी 19वीं वनडे पारी में ही यह कारनामा कर डाला। गिल ने पारी के दौरान पाकिस्तान के एक अन्य बल्लेबाज इमाम-उल-हक की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 19 पारियों में 1000 वनडे रन बनाए थे। गिल ने 32.4 ओवर में चौका लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। गिल ने विव रिचर्ड्स, केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट, क्विंटन डिकॉक, बाबर आजम जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है

गिल को दोहरा शतक वनडे इतिहास का दसवां दोहरा शतक है। सचिन तेंदुलकर साल 2010 में ग्वालियर में वनडे इतिहास में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे। उसके बाद दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। रोहित शर्मा तो तीन बार वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *