बिना पैनिक बटन व जीपीएस लगे वाहनों की हो रही फिटनेस, फरवरी माह से होगी सख्ती
भोपाल
परिवहन विभाग ने फरवरी तक यात्री वाहनों में पैनिक बटन व जीपीएस लगवाने की वाहन मालिकों को छूट क्या दी, इन वाहनों के संचालक मनमानी पर उतर आए हैं। ये न तो वाहनों में पैनिक बटन लगवा रहे हैं और न ही क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के अधिकारी उन्हें प्रेरित कर रही है। हालात यह हैं कि आरटीओ कार्यालय में बिना पैनिक बटन व जीपीएस लगे वाहनों की फिटनेस की जा रही है।
फरवरी तक की मोहलत
बता दें कि परिवहन विभाग के फरमान के बाद वाहन संचालकों ने पांच से छह हजार रु पये का पैनिक बटन व 15 हजार रु पये का जीपीएस लगवाने का विरोध किया था। साथ ही उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया था। न्यायालय ने सुनवाई के बाद परिवहन विभाग को छूट देने का आदेश दिया। इसके बाद परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने फरवरी तक यात्री वाहनों में पैनिक बटन व जीपीएस लगवाने की मोहलत दे दी है।