लौह पुरूष राहुल गांधी पर ठण्ड बेअसर : रिजवी
रायपुर
मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने देश के बलिदानी गांधी परिवार के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पूरे विश्व में अपनी नई पहचान बना ली है। राहुल गांधी इतिहास पुरूष की श्रेणी में आ गए हैं। इस यात्रा में सभी वर्ग एवं धर्म के लोग बेबाक होकर जुड़ते जा रहे हैं। यात्रा के 125 दिन हो चुके हैं परन्तु राहुल के चेहरे पर थकान नाम की कोई झलक तक नहीं दिखाई दे रही है। उन पर कड़ाके की ठण्ड बेअसर सिद्ध हो चुकी है तथा केवल टी शर्ट पहने राहुल दूसरों के लिए उदाहरण बन चुके हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में कड़ाके की ठण्ड में मात्र एक किलोमीटर के रोड शो में पूरे सुरक्षाकर्मियों के साथ घिरे हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गले तक गरम प्रिंस सूट में नजर आए, वह भी कार में बैठे-बैठे, जहां ठण्ड का एहसास तक नहीं होता। देशवासी इसी से अंदाजा लगा लें कि दोनों की ठण्ड की सहनशक्ति का।
रिजवी ने वर्तमान के लौह पुरूष राहुल गांधी से कहा है कि कड़ाके की ठण्ड को मात देते हुए एक दिन के लिए ही सही उत्तराखण्ड में धंस रहे जोशीमठ के निवासियों से मिलकर उनका दु:ख बांटे क्योंकि जोशीमठ की धंस रही भूमि से डरे-सहमे भाजपा नेता वहां जाने से कतरा रहे हैं। राहुल की यात्रा को रोकने व भारत जोड़ों यात्रा की सफलता से परेशान व चिंतित दल एवं संगठन सुरक्षा ऐजेंसियों की खबर का हवाला देकर यात्रा को विफल करने व्यवधान उत्पन्न करने के प्रयास में है, परन्तु राहुल ने सभी तरह के खतरों को नकार दिया है तथा यात्रा को अबाध गति से जारी रखा है।