रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, रमसा होस्टल खेल मैदान पर बेल्ट परिक्षा हुई संपन्न
डिंडोरी
समग्र शिक्षा अभियान के तहत रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के 3 माह पूर्ण होने के पश्चात परिक्षा संपन्न हुआ।
कस्तुरबा गाँधी बालिका छात्रा वास मे विगत 3 माह से रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा का प्रशिक्षण शासन द्वारा जिले के प्रत्येक स्कुल और छात्रावास मे ये मुहिम चलाया जा रहा है ताकि बालिकाए अपनी रक्षा व दुसरे की सुरक्षा करने के लिए हर स्थिति परास्थिति सक्षम वन सके आये दिन हो रहे महिला के साथ हिंसा को देखते हुए बालिकाओ को प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बने इसी उद्देश्य के साथ यह गुण सिखाएं जा रहे है।
इसी दौरान प्रशिक्षिका मनीषा बैरागी ब्लेक बेल्ट 1डान के द्वारा दिया गया जिसकी बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा 18/01/2023 को रमसा होस्टल के खेल मैदान पर संपन्न हुई जिसमे 70 बालिकाओ ने आत्मरक्षा के गुण सीखे इनकी परीक्षा के दौरान मध्यप्रदेश राज्य नोडल अधिकारी आर एस तोमर एंव सहायक प्रशिक्षक एस सी नागवंसी ब्लेक बेल्ट 2 डान प्रशिक्षक मनीषा बैरागी ब्लेक बेल्ट 1 डान अधिक्षका बंदना करचाम ए पी सी मेड़म की उपस्थिति मे परिक्षा संपन्न कराया गया ।