October 2, 2024

बड़ा फैसला :बिजली उपभोक्ता किस्तों में भी कर सकेंगे बिजली बिल का भुगतान

0

 भोपाल
 मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल को एक साथ जमा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोगों के घरों का बिल इतना ज्यादा आ जाता है कि उन्हें वो रकम चुकाने में असमर्थ हो जाते है। जिसके चलते उनका धीरे धीरे बिजली बिल बढ़ता ही जाता है। इन्ही सारी चीज़ो को देखते हुए MP पूर्व क्षेत्र बिजली कम्पनी ने किश्तों में बिजली बिल भरने की सुविधा दी है।

किश्तों में बिजली बिल भर सकेंगे लोग

मतलब अगर आप एक साथ बिजली बिल का भुक्तान नहीं कर सकते तो अब बिजली बिल की कूल राशि को किश्तों में भर सकेंगे। पहली किश्त में 50% से कम बिल राशि हो सकेगी जमा। तो वही ये सुविधा 2 हज़ार रु से अधिक बिल राशि पर मिलेगी। इसके साथ ही घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिलेगी। ताकि उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के जीवन व्यापम कर सकेंगे। इसके लिए ही कंपनी द्वारा ये नई सुविधा शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *