November 28, 2024

आयोग ने माता पिता को एक साथ रहने का फैसला सुनाया था

0

रायपुर

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने राज्य महिला आयोग कार्यालय शास्त्री चौक रायपुर में पिछले सुनवाई के एक प्रकरण में आवेदिका ने अपने जेठ जेठानी और पति के विरुद्ध शिकायत की थी। जिसमे पति उपस्थित हुए थे पिछले सुनवाई में जेठ जेठानी अनुपस्थित रहे। पिछले सुनवाई में आवेदिका ने बताया कि मुझे पति से किसी प्रकार से शिकायत नही है। जेठ जेठानी से शिकायत है। उनके कारण हम दोनों जुलाई माह से अलग रह रहे है। हमारे 5 वर्ष का पुत्र और 10 वर्ष की पुत्री है। आयोग की अध्यक्ष डॉ नायक ने पिछली सुनवाई में दोनो बच्चों को सदस्यों की कुर्सी पर बैठाया था। बच्चों ने अपने माता पिता का फैसला सुनाते हुए कहा था कि हमे आप दोनो के साथ रहना है। इस स्तर पर आयोग के समक्ष पति पत्नी ने साथ रहने अपनी सहमति दी और हाथ मिलाकर एक दूसरे से माफी मांगी थी। इस प्रकरण में पति को आयोग ने हिदायत दी थी कि आवेदिका के जेठ जेठानी को आयोग की आगामी सुनवाई में साथ में लेकर आए, नही आने की दशा में उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु आयोग द्वारा निर्देशित किया गया था। इस स्तर पर आज आयोग कार्यालय में सभी उपस्थित हुए, आयोग की अध्यक्ष में सभी को बच्चों के भविष्य के लिए आपसी समझौते से एक साथ रहने की हिदायत दी। बच्चे माता पिता के साथ आज आयोग कार्यालय से अपने घर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *