अव्यवस्थाओं का परिवहन विभाग :ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड खत्म, 5 हजार से ज्यादा पेडेंसी
भोपाल
राजधानी में बीते दो महीने से परिवहन विभाग की व्यवस्थाएं आम लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। दरअसल, पहले वाहन पोर्टल और एनआईसी सर्वर की वजह से हजारों आवेदक रोजाना परेशान हो रहे थे। जैसे ही यह काम सुधरा और कामों ने गति पकड़ी, तो ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड खत्म होने से अब लोगों को कार्ड ही नहीं मिल रहे हैं। हालात ये हैं कि जनवरी से नए कार्ड ही प्रिंट होकर नहीं निकल रहे हैं। अब तक 5 हजार से ज्यादा पेडेंसी हो चुकी है। ऐसे में कार्ड नहीं मिलने से रोजाना हजारों वाहन चालक और आवेदक परेशान हो रहे हैं। वे कार्ड लेने के लिए बार-बार शहर से कई किलोमीटर दूर आरटीओ कार्यालय जाकर परेशान हो रहे हैं, लेकिन उन्हें सही सूचना ही नहीं मिल रही है कि कार्ड कब तक आएंगे और कब तक उनके कार्ड मिलेंगे।
चैकिंग में जुर्माना देना मजबूरी
नए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं मिलने से आम लोगों को वाहन चेकिंग के दौरान जबरन में जुर्माना देना पड़ रहा है। जांच के दौरान वे अपने दस्तावेज पेश नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उन पर एक्शन हो रहा है और उन्हें मजबूरी में सैकड़ों रुपए का जुर्माना देना पड़ रहा है।