October 2, 2024

देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी बदलाव नहीं 

0

 नई दिल्ली 
 
 देश भर के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें शनिवार 21 जनवरी को नहीं बदली है। देश में सरकारी तेल कंपनियो ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के संशोधित दाम जारी कर दिए हैं। पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल की कीमत में मामूली बढ़त देखी गई है। हालांकि देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी बदलाव नहीं हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
 
इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली बढ़त
पंजाब में पेट्रोल के दामों में 54 पैसा इजाफा होने के बाद 96.89 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। पंजाब में डीजल की कीमत में 25 पैसे की गिरावट हुई है। इसके अलावा राजस्थान में भी पेट्रोल के दामों में 42 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, अब राजस्थान में पेट्रोल 108.62 रुपये प्रति लीटर है। राजस्थान में डीजल 12 पैसे बढ़कर 93.47 रुपये बिक रहा है।

महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे की उछाल देखी गई है। महाराष्ट्र में पेट्रोल अब 106.53 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। महाराष्ट्र में डीजल 24 पैसे बढ़कर 92.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु समेत अन्य कुछ अन्य राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बढ़त देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *