November 25, 2024

पिछले साल के मुकाबले इस साल 15% कम हुआ रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट, रेवेन्यू 15% बढ़ा

0

नई दिल्ली  
मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने दिसंबर तिमाही के नतीजें जारी कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 15% कम रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसका अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹15,792 करोड़ हुआ है। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹18,549 करोड़ था। हालांकि, तिमाही दर तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ा है।

समीक्षाधीन तिमाही में तेल-टू-केमिलल (O2C) समेत कई सेक्टर में मौजूद कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 15% बढ़कर ₹240,963 करोड़ हो गया। सितंबर तिमाही में यह 253,497 कराेड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2,20,592 करोड़ रही, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,91,271 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में डिजिटल सेवाओं की कर पूर्व आय 26 प्रतिशत, खुदरा सेवाओं की कर पूर्व आय 25 प्रतिशत और तेल तथा गैस कारोबार की कर पूर्व आय करीब 100 प्रतिशत बढ़ी।  कंपनी के मुख्य आधार तेल शोधन और पेट्रोकेमिकल व्यवसाय (ओ2सी) की कर पूर्व आय तीन प्रतिशत बढ़ी।

रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू 17.2% बढ़ा
रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ दिसंबर 2022 में खत्म हुई तिमाही में 6.24 प्रतिशत बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 18.64 प्रतिशत बढ़कर 60,096 करोड़ रुपये हो गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की रिटेल यूनिट ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,259 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था और इस दौरान उसकी परिचालन आय 50,654 करोड़ रुपये थी। 
रिलायंस रिटेल की बिक्री और सेवाओं का मूल्य समेत सकल आय दिसंबर तिमाही में 17.17 प्रतिशत बढ़कर 67,623 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 57,714 करोड़ रुपये था। रिलायंस रिटेल ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 789 नए स्टोर खोले, जिसके साथ इनकी कुल संख्या 17,225 हो गई। Q3 FY2022-23 रिलायंस रिटेल ने 6 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्रफल में 789 नए स्टोर खोले हैं। अब रिलायंस रिटेल के स्टोर्स की संख्या 17,225 हो गई है, जो 60.5 मिलियन वर्ग फुट में फैले हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *