कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपाटन में कैरियर मेला सम्पन्न
अमरपाटन
21वीं सदी के भारत में बढ़ते हुए बेरोजगार युवक- युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में 20 जनवरी 2023 को कैरियर मेले का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपाटन के प्रांगण में विद्यालय के समस्त छात्राओं को एकत्रित कर कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
विद्यालय के प्राचार्य अनिल सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के मार्गदर्शक प्रशिक्षको को आमंत्रित किया गया। जिसमें अमरपाटन एसबीआई बैंक मैनेजर बीएल बरिहा, एकेएस विश्वविद्यालय सतना से अनूप सिंह, राघवेंद्र सोनी विनय श्रीवास्तव, अजय कुशवाहा, अमरपाटन सिविल अस्पताल अस्थि रोग विशेषज्ञ मोतीलाल पटेल, ब्यूटी तथा वैलनेस की प्रशिक्षिका शिल्पा गौतम, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमरपाटन प्राचार्य एचपी पटेल तथा प्रशिक्षक दीक्षित सर ने विद्यालय की छात्राओं को अपने जीवन को सफल बनाने के लिए व्याख्यान के माध्यम से मार्गदर्शन दिया।
तत्पश्चात अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान लाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्राचार्य अनिल सिंह द्वारा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा 2023 में प्रदेश के प्रवीण्य सूची में स्थान लाने वाली छात्राओं के लिए 11000 रुपए पुरस्कार राशि की घोषणा की।