खजुराहो कनिष्ठ अभियंता अधिकारी आनंद त्रिपाठी के द्वारा की गई अपील बकाया बिलो को करें जमा
बड़े खाताधारकों के बैंक अकाउंट सीज के साथ कुर्की की कार्रवाई भी की गई
खजुराहो
शासन के निर्देशानुसार विद्युत की वसूली हेतु बड़े मीटर बकायेदारों के मीटर कनेक्शन काटे गए एवं बड़े बकायेदारों में जितने भी उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं किया गया था उनके भी मकान के मीटर के कनेक्शन भी काटे गए बड़े खाताधारकों के बैंक के अकाउंट सीज किए जा रहे हैं एवं कुर्की की कार्रवाई की जा रही है समस्त उपभोक्ताओं से कनिष्ठ अभियंता के द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि जिनके भी बिलो की बकाया राशि है उसको तुरंत जमा करवाएं एवं होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है अब तक करीब डेढ़ सौ किसानों के ऊपर कार्रवाई की जा चुकी है कार्रवाई निरंतर चालू है शासन की वसूली के तौर पर खजुराहो अभी तक लगभग 2 करोड़ 35 लाख पंप की बकादारी में 68 लाख 34000 हजार वसूल किया जा चुका अभी तक खजुराहो कनिष्ठ अभियंता अधिकारी आनंद त्रिपाठी के द्वारा पूरी टीम के साथ तीन करोड़ 35 लाख मकानों की वसूली की जा चुकी है अभी तक 3.35 करोड़ मकान बिजली बिल का पैसा बकाया है जिसमें 32 लाख रुपए वसूली हो चुकी है खजुराहो कनिष्ठ अभियंता के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि उपभोक्ता अपने बिजली बिल को समय से जमा करें।