November 27, 2024

ओबीसी महासभा के द्वारा दारु की दुकान बंद करने के लिए किया गया आंदोलन एवं चक्काजाम

0

राजनगर एसडीएम की सूझबूझ से आंदोलनकारियों को जल्द ही कार्रवाई करने का दिया गया आश्वासन
खजुराहो

खजुराहो राजनगर लाइसेंसी दारू ठेकेदारों के कारण बच्चों के भविष्य के आड़े  आ रहा शराब का ठेका
जवाब देह बने मूकदर्शक
मामला  राजनगर तहसील के बस स्टेंड का जहां पर एक्सीलेंस स्कूल से महज 100से 150 मीटर की दूरी से सटा हुआ शराब का ठेका
 बच्चों के भविष्य के आड़े आ रहा हैं हम आपको बता दें कि यहां बच्चे 8 से 10 किलोमीटर की दूरी से घर से दूर पड़ने आते हैं

लेकिन शराब का ठेका होने की वजह से कई बार शराबी परेशान करते है और बच्चो को भी इसकी लत लग सकती हैं और आपको बता दें कि सरकारी अस्पताल और थादेरे बब्बा का मंदिर है

शराब के ठेके से 50 मीटर की दूरी पर है ठेके से निकलते शराबी अस्पताल में आते   मरीजो और मंदिर आने वाले पुजारियों को करते हैं परेशान जिससे शहर की व्यवस्था हो रही है खराब
खजुराहो में स्थित लाइसेंसी दुकान पटेलन पुरवा से ग्रामीणों को आए दिन परेशानी हो रही है दारू पीकर लोग असामाजिक तत्वों के द्वारा स्थानीय लोगों को परेशान  किया जा रहा है जिसको लेकर पटेल पुरवा के स्थानीय निवासियों के द्वारा परेशान होकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ा एवं चक्का जाम किया गया यही नहीं इसके पहले भी स्थानीयओं के द्वारा राज नगर एसडीएम को आवेदन भी दिया गया था आगामी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में खजुराहो जी-20 में व्यस्त अधिकारियों के चलते जांच की कार्रवाई विलंब होने के कारण से परेशान स्थानीय एवं ओबीसी महासभा के सहयोग से आंदोलन किया गया और खजुराहो से होकर जाने वाले राज नगर मार्ग पर चक्का जाम किया गया जिसमें बच्चे महिलाओं एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि दुकान के चलते हमारे घर परिवार के एवं रहने वाले रह वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है शराबियों के द्वारा रात दिन उत्पात मचाया जाता है गाली गलौज की जाती है एवं शराब पीने के कारण हमारे घरों में आए दिन झगड़े फसाद होते हैं जिससे महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है शराब पीने वालों से परेशान होकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा खजुराहो मैं हाल ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का g20 का कार्यक्रम है और इस तरह के माहौल पैदा हो रहे हैं जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि हम अगर हमारी बात को नहीं सुना जाएगा तो कि अगर दुकान नहीं हटाई जाती है तो मजबूर होकर हमें प्रधानमंत्री के समक्ष प्रदर्शन प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है जिसमें पुरुष महिलाएं  छोटे-छोटे बच्चों भी इस चक्काजाम मैं शामिल हुए चंदला विधायक आरडी प्रजापति द्वारा बताया गया की पुलिस की सांठगांठ से यहां पर असामाजिक तत्वों  पर कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं एवं ठेकेदार के द्वारा धमकी दी जा रही है  जिसमें मौके पर खजुराहो पहुंचे राजनगर एसडीएम कार्यपालिक मजिस्ट्रेट,खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे तिलक सिंह उप निरीक्षक आबकारी विभाग से जीतेंद्र जेके एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और जनता को समझाइश देकर आंदोलन को खत्म कराया गया और महिलाओं द्वारा बताया गया कि हमारे बगल में देसी विदेशी शराब की दुकानें खुली हुई है जिससे हम लोगों को घर से निकलना दूभर हो रहा और हमारे यहां छोटे-छोटे बच्चे अगर घर से निकलते हैं तो शराब पीने वाले गंदी गंदी  गालियां देते हैं और खुले में सोच करते हैं ऐसे में हम लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें कुछ समय पहले ग्रामीणों द्वारा एक आवेदन भी दिया गया था एसडीम महोदय को जो की आज दिनांक तक हम ग्रामीण जनता को उस आवेदन का कोई मतलब नहीं निकला इसलिए हम लोगों को मजबूर होकर मैदान में बैठना पड़ा अगर हालात यही रहे तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे नहीं तो यहां से शराब की दुकानें हटवाए जाएं जिससे हम और हमारे बच्चे सुरक्षित रह सकें एवं कुछ समय पहले शराब पीकर एक बच्ची को कुचल दिया गया था जिससे उसके चेहरे में काफी चोट आई थी जिससे ओबीसी महासभा द्वारा यह चक्का जाम किया गया है और जब तक हम लोगों को पूर्ण रूप से आश्वासन नहीं दिया जाएगा तब तक हम लोग इस चक्का जाम से नहीं हटेंगे इस आंदोलन में ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पटेल नरेंद्र पटेल राजू पटेल एवं पूर्व विधायक आरडी प्रजापति रानी रैकवार प्रदीप चौरसिया राजेश यादव गुड्डे खान केवल पटेल उमाशंकर भदोरिया एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *