November 27, 2024

मास्को से गोवा आने वाली फ्लाइट में बम की सूचना, उज्बेकिस्तान किया डायवर्ट,238 लोग सवार

0

गोवा
रूस से गोवा आ रहे एक चार्टेड प्लेन को सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में 2 बच्चों और 7 क्रू समेत कुल 238 लोग सवार हैं. रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अजूर एयरलाइंस (Azur Airlines) के प्लेन ने गोवा आने के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन बीच में ही उसे बम होने का अलर्ट जारी कर दिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान को सुबह सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था. उन्होंने कहा कि अज़ूर एयर की फ्लाइट उड़ान (AZV2463) को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया. कारण, डाबोलिम एयरपोर्ट के डायरेक्टर द्वारा 12.30 बजे एक ईमेल मिलने के बाद डायवर्ट करने की सूचना दी. ईमेल में विमान में बम लगाए जाने की जानकारी थी.

बता दें कि 11 दिनों में रूसी एयरलाइंस एजूर की फ्लाइट के साथ यह दूसरी ऐसी घटना है. इससे पहले 9 जनवरी की देर रात भी मॉस्को से गोवा जा रहे Azur एयरलाइंस के विमान की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. दरअसल, विमान में बम होने की खबर गोवा के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ई-मेल के जरिए मिली थी. गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने ई-मेल को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही विमान के पायलट से संपर्क किया और फ्लाइट को पास के एयरपोर्ट पर लैंड कराने के लिए कहा.

जिसके बाद एटीसी ने विमान के पायलट से जामनगर स्थित भारतीय वायु सेना के एयर बेस पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के निर्देश दिए. इस एयरपोर्ट से बस एक ही पैसेंजर फ्लाइट का संचालन होता है और वह भी सुबह के समय. जानकारी के मुताबिक इस विमान ने 9 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे मॉस्को से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में 236 यात्रियों समेत कुल 244 लोग सवार थे. जिसमें 8 क्रू मेंबर भी शामिल हैं. हालांकि जांच में फ्लाइट में कुछ संदिग्ध नहीं मिला था. जिसके बाद फ्लाइट गोवा के लिए रवाना हो गई थी.

18 जनवरी को सिंगापुर से मुंबई आ रही फ्लाइट में आई थी खराबी

सिंगापुर से मुंबई जा रही विस्तारा फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण सिंगापुर के चंगी एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया गया. बताया जा रहा है कि विमान ने 18 जनवरी बुधवार को सुबह 11 बजे उड़ान भरी थी. लेकिन एक तकनीकी खराबी की वजह से पायलटों ने विमान को वापस सिंगापुर ही लैंड करवा दिया. विमान में जितने भी यात्री मौजूद थे, सभी को एयरलाइन द्वारा कुछ सुविधाएं दी गई हैं. इन सुविधा में कुछ यात्रियों को दूसरे विमान से उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया तो कुछ देरी की वजह से कई तरह के वाउचर दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *