भाजयुमो का प्रदेश में आज से ‘खेलेगा मध्यप्रदेश’ अभियान शुरू
भोपाल
भाजयुमो द्वारा आज से प्रदेश के सभी जिलों में मंडल स्तर पर विधानसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। युवा मोर्चा द्वारा एक साथ मैराथन दौड़ के माध्यम से ‘खेलेगा मध्यप्रदेश’ अभियान शुरू किया गया है।
इसी कड़ी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पहले खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं जिसमें खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल (फुटसाल), कुश्ती, सतोलिया-पिड्डू, रस्सा कसी, कलाई की कुश्ती, साईकिलिंग सहित खेल आयोजित हो रहे हैं।
24 जनवरी तक होने वाले इन आयोजनों में विजेता टीमों का विधानसभा स्तर पर मुकाबला होगा। 25 से 27 जनवरी तक जिला स्तर पर विधानसभा स्तर की विजेता टीमों का जिला केंद्रों पर मुकाबला होगा। जिले के विजेता टीमों को ई-सर्टिफिकेट, ट्रेक सूट एवं शील्ड से सम्मानित किया जाएगा। 29 से 31 जनवरी के बीच इंदौर या भोपाल में आयोजित होगा जिसमें सभी जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी।