November 25, 2024

Income Tax Raid: बिहार का यह मिठाई दुकानदार निकला करोड़पति, पटना और नोएडा में फ्लैट; 1.83 करोड़ कैश मिले

0

बिहार
बिहार में एक साधारण मिठाई दुकानदार की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। आयकर विभाग की वैशाली जिला में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर भगवानपुर स्थित साहू मिष्ठान भंडार में चल रही रेड दूसरे दिन पूरी हो गयी। दो दिनों तक चली सघन छानबीन के दौरान इनके तीनों ठिकानों से कुल कैश 90 लाख से बढ़कर 1.83 करोड़ रुपये हो गये। 

इसके अलावा फ्लैट और जमीन के चार ऐसे कागजात बरामद हुए हैं, जिनकी खरीद कैश देकर सीधे तौर पर की गयी है। इनमें एक फ्लैट पटना और एक नोएडा में मौजूद है। जबकि जमीन के दोनों प्लॉट पटना में हैं। इसके अलावा जमीन-जायदाद के काफी कागजात मिले हैं। साहू मिष्ठान के मालिक का भगवानपुर में एनएच के बगल में ही छह कह्वा में मकान बना है, जिसे तीन-चार साल पहले ही बनाया है। इससे थोड़ी दूरी पर दुकान और कारखाना है। भगवानपुर के पास कीरतरपुर में अपना घर है। यहां भी तलाशी ली गयी है।

आयकर ने इस प्रतिष्ठान पर पीओ (प्रीवेंशन ऑर्डर) जारी किया है। इसका अर्थ यह होता है कि आने वाले समय में इसके यहां फिर से आयकर की टीम कभी भी पहुंचकर छापेमारी कर सकती है। मुख्य वजह यह है कि इसका सालाना टर्नओवर करोड़ों में है, फिर भी ये टैक्स नहीं देते हैं।
 
आज तक इसने अपनी वास्तविक आय को दिखाया ही नहीं है। कोई ऑडिट ही नहीं कराया है। आयकर विभाग अब इसके वास्तविक आय का पता लगाएगी। इसके लिए इस मिष्ठान भंडार की रोजाना होने वाली सेल और इससे प्राप्त होने वाली आय का आंकलन अधिकारी अपने स्तर पर करेंगे। इसके बाद इस पर टैक्स चोरी का पूरा मामला तय किया जायेगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *