November 27, 2024

सीएम योगी सिटी गोरखपुर को मिले अब तक 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, 50 हजार लोगों को रोजगार

0

 गोरखपुर

 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले गोरखपुर को  निवेश के 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इससे 50 हजार लोगों को रोजगार मिलने का रास्ता साफ होगा।  जिला प्रशासन, गीडा और उद्योग विभाग को उम्मीद है कि 10 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले तक गोरखपुर में निवेश प्रस्तावों का आंकड़ा 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो चुका होगा।  जल्द ही जिले में निवेशक सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। 

जीआईएस को लेकर सरकार की तरफ से विभिन्न विभागों और औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को निवेश के लक्ष्य दिए गए हैं। इसके तहत गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को मिले लक्ष्य को संशोधित कर 40 हजार करोड़ से बढ़ाकर 60 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है। गीडा इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में तेजी से काम भी कर रहा है। गीडा के अलावा गोरखपुर विकास प्राधिकरण, उद्योग एवं हथकरघा विभाग भी जीआईएस में अपना भरपूर योगदान देने में जुटे हैं। इन विभागों की तरफ से रोज उद्यमियों से संवाद कर उन्हें सरकार की नीतियों, कारोबारी माहौल की जानकारी देकर नए निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।  इस बीच गीडा में 145 औद्योगिक और व्यावसायिक भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इनके जरिये भी बड़े पैमाने पर निवेश होगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *