जामनेश्वरी धाम भलवारा में दादा श्री ठनठन पाल महाराज की तपोभूमि श्री श्री 108 श्री राम गिरि महाराज के आश्रम में 21 दिवसीय अखंड रामधुन का हुआ आयोजन
जबलपुर/मंडला
आप को बता दे कि निवास तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भालवरा स्थित जन्नेश्वरी धाम जो कि जंगल के अंदर है यह आश्रम संत श्री श्री 108 ब्रम्हलीन संत श्री राम गिरि महाराज के आश्रम के नाम से जाना जाता है यहाँ पिछले बीस वर्ष से लगातार हर वर्ष नये साल में 01 जनवरी से 21 जनवरी तक अखंड राम धुन का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के क्षेत्र के बहुत ग्रामीण क्षेत्र वासियों के सहयोग से सफल होता है जिसमें प्रति दिन शुबह 8 हवन एवं हवन के वाद कन्या भोजन भंडारा प्रसाद का विशेष महत्व है यहाँ भक्तों का जलशा बना रहता है।
जितेंद्र तेकाम ने बतलाया कि यहाँ 108 शिव लिंग अलग अलग चबूतरो में विराजमान है तथा मां महाकाली जी का मंदिर है एवं सिध्ध बाबा का स्थान है यहाँ विशेष प्रशिध्द तीन जल कुंड भी है जो अलग अलग नाम से जाने जाते हैं नर्मदा, गंगा, जमुना ये तीनो कुंड के श्रोत अलग अलग दिशा से उदगम है लोग यहाँ बड़ी आस्था के साथ आते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण भी होती हैं इस आश्रम में विशेष पंडा जितेंद्र तेकाम इनके मार्गदर्शन में सारी आश्रम की व्यवस्था चलती है।
साथ सहयोग अर्चना मराबी ,लक्षमी मराबी, रामसिंह मराबी, स्वारूप सिंह, मान सिंह, गुनू राम मरकाम, लटोरा यादव ,राधेश्याम यादव , बारेलाल तेकाम, कमल सिंह, चेन सिंह, सूरज सिंह,गहवर सिंह, सुकला सिंह, बसोरी सिंह, आदि ग्राम के सभी सहयोगी जन एवं आसपास के क्षेत्र वासियों का विषेश सहयोग एवं देख रेख व्यवस्था में अलग अलग अपनी जुम्मेदारी बड़ी आस्था के साथ कार्यरथ है इसके अलावा हर माह में अमावस्या, पूणिमा में भी 24 घंटे की रामधुन तथा कन्या भोजन हवन भंडारा का आयोजन होता है यहाँ हमेशा आचार्य पं प्रमोद चौबे के मंत्र उच्चारण के माध्यम से देवताओं का आवाहन किया जाता है आप को बता दे कि दिनांक 17 जनवरी को यहाँ आश्रम में माँ नर्मदा तथा भगवान शिव के भक्त श्री श्री दंडवत महाराज जो दो वार दंडवत माँ नर्मदा की परिक्रमा की है अनेकों बार पैदल परिक्रमा करने के साथ साथ बाल ब्रम्ह चारी के नाम से भी जाने जाते है वो जमलेश्वरी धाम पहुचकर भजन कीर्तन में संमलित होने के बाद संगर्कीत भी किया किया जा रहा है।