गहोई वैश्य दिवस पर निकाली सूर्यदेव की शोभायात्रा , बुजुर्ग दंपत्ति हुए सम्मानित
(अमिताभ पाण्डेय)
भोपाल
गहोई वैश्य समाज द्वारा भगवान सूर्यदेव की आराधना का महापर्व मकर संक्रांति गहोई दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में 22 जनवरी को भगवान सूर्यदेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूरे करने वाले दम्पत्तियों को सम्मानित किया गया।आयोजन के मुख्य संयोजक दीपक सावला ने बताया कि शोभायात्रा सुबह 11 बजे समाज की जुमेराती जनकपुरी स्थित धर्मशाला से शुरू हुई।
इसका शुभारंभ महापौर परिषद के सदस्य मनोज राठौर ने पार्षद राजू कुशवाह, शैलेष साहू, भाजपा नेता हरिओम आसेरी, विकास सोनी के साथ किया। इसके बाद शोभायात्रा लोहा बाजार, सुभाष चौक, सराफा बाजार, लखेरापुरा, सोमवारा, मोती मस्जिद, सदर मंजिल होते हुए बड़ी झील के माता घाट पर समाज के मंदिर कंठाली पहुँची। यहां भगवान सूर्यदेव की पूजा अर्चना और महाआरती के साथ समाज का ध्वजारोहण किया गया। श्री सावला ने बताया कि शोभायात्रा में धर्म ध्वजा, डीजे, ढोल- तासे, बेंड समाज के गौरव राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त के चित्र के अलावा भगवान सूर्यदेव की पीतल से निर्मित प्रतिमा और भगवान गोवर्धन की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का मार्ग में विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।
वही मन्दिर कंठाली में महापौर श्रीमती मालती राय, महापौर परिषद के सदस्य मनोज राठोर के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूरे करने वाले और विभिन्न उपलब्धि हासिल करने वाले स्वजातीय दम्पत्ति को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष राकेश कनकने, मंत्री अमरचन्द कठल, कोषाध्यक्ष महेश बहरे, वरूण गुप्ता, प्रवीण कुदरिया, रूपेश गुप्ता , कुबेरचन्द्र रेजा, प्रकाश कुचिया, उमाशंकर लहरिया, योगेश नोगरेया, शिवनारायण सुहाने, रमेश बड़ेरिया, राकेश सेठ, अखिल रेजा, महेश सरावगी, तरूण कुचिया, भरत नोगरेया, शेखर नोगरेया, मनोज गांधी, आत्मानन्द, नरेश गुप्ता, ललित निखरा, हर्ष गुप्ता, युवा मंडल के अध्यक्ष रोहित गुप्ता राजा, शिव कनकने, आशीष कठल, महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना पिपरसानियां, रूचि बड़ेरिया, वन्दना कुदरिया, गूँजेश्वरी कुचिया आदि स्वजातीय बन्धु बड़ी संख्या में शामिल हुये।