गेहूँ पोट में हो तो जैविक मठा खाद का उपयोग करें, फसल होती है खनकदार: जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारीलाल
शहपुरा
जैविक खेती करने से किसानों को आमदानी अधिक होती है साथ ही जहर मुक्त आनाज पैदा होता है जोकि लाभकारी गुणों से भरपूर होता है ।
जिला डिण्डोरी को रासायनिक मुक्त करने के आशय से लगातार जैविक खेती का प्रशिक्षण व जैविक उत्पादों की जानकारी जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारीलाल साहू किसानों को दे रहे है लगभग दस हजार किसानों को जैविक खेती करने का प्रशिक्षण दे चुके है तथा लगातार अभी जारी है ।
आज विकासखंड मेंहदवानी के ग्राम सारसडोली में किसान के खेत में पहुंचकर गेहूँ के फसल का निरिक्षण किया और फसल खनकदार कैसे बने उसके लिए जैविक मठा खाद बनाने व उसके छिड़काव करने का तरीका बताए जिससे फसल खनकदार होगी और उत्पादन अधिक होगी ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषक पवन साहू, सोहन , डीएसएस मध्यप्रदेश के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, शिक्षक अनुपम साहू सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे है ।